About Me

This Blog is Dedicated to My Father


स्व: श्री भँवर सिंह पंवार 

एक प्रार्थना
(A Prayer ­)
हे! लोक कल्याणकारी! परम पिता परमेश्वर | हे! दयालु मार्गदर्शक ! मुझमें वह बुद्धि बढाएं जिससे मुझे सच्चा लाभ हो | इस बुद्धि द्वारा सुझाएँ गए मेरे संकल्पों
को मजबूत करें | आपकी दूसरी संतानों के लिए किये गए  मेरे दयालु पूर्ण कार्यों
को स्वीकार करें, क्योंकि मेरे प्रति आपकी इस दयालुता का कर्ज चुकाने का मेरे
पास सिर्फ यही एक तरीका है |


Hello Viewers



Vision: - Helping People Around the World to Rediscover Themselves. 

खुद को इस blog का author कहना तो ठीक नहीं होगा क्योंकि इस ब्लॉग पर मेरे द्वारा लिखे ज्यादातर articles मेने कहीं न कहीं से प्राप्त किये गए है इसके अलावा भी यहाँ बहुत सारे लेख कुछ शानदार लोगों द्वारा  contribute  किये गए बेहतरीन लेख हैं | और यहाँ तक कि अभी तक मैंने जितने articles लिखे  नहीं हैं , उससे कहीं ज्यादा translate  किये हैं. तो आप मुझे इस 
ब्लॉग के author कि जगह administrator कह सकते हैं.








मैंने यह  Blog क्यों बनाया ?
  •      मेरे द्वारा इस blog को बनाने का पहला कारण था लोगों की मदद करना क्योंकि जब भी मुझे कुछ search करना होता था like – motivational quotes in hindi, motivational stories in hindi, educational stories in hindi ,motivational speeches, hindi jokes,free hindi e-books apna vikas kese Karen, maen khud ko motivate kaese rakhun और भी बहुत सारी बातें , क्योंकि मैं सेल्स business से जुड़ा था और मुझे इन सबकी फिल्ड में जरुरत पड़ती थी | Internet किसी के लिए कितना उपयोगी हो सकता है इस बात को समझना कठिन नहीं है , पर  दुःख की बात है कि हमारी राष्ट्र भाषा हिंदी में Internet पर ना के बराबर content उपलब्ध हैं. मैं उसी gap को अपने स्तर से कम करने में प्रयासरत हूँ. और इसी काम के लिए मैंने आप सभी से एक request भी की है.
  •     अपनी energy को सही जगह लगाने के लिए मेनें  अपने उपर बहुत काम किया ताकि मैं अपने आप को positive रख सकूं क्योंकि मैं सेल्स बिज़नस में भी काम कर चूका होने के कारण मैंने value creation, public relation से related बहुत काम किये हैं और इस काम में मेरा involvement कहीं ज्यादा और consistent रहा  है . मैं सेल्स बिज़नस से भी इसलिए जुड़ा था ताकि मैँ ये सब skills सीख सकूँ जो की जिंदगी का एक अहम हिस्सा है और जो सफल होने के लिए भी आवश्यक है और अब मैं बिना किसी doubt  के कह सकता हूँ कि अपने विचारों को किसी के भी सामने प्रस्तुत करना मेरा passion है।
  •      अपनी बी-टेक कि पढाई के साथ-साथ मेने सफलता के सिद्धान्तों को सीखना भी जारी रखा है  क्योंकि मैं अपने दिमाग की अनुपजाऊ भूमि को ऊपजाऊ में convert कर रहा हूँ ताकि इसमें सफलता के बिज बौ सकूँ और मैं किसी कि नौकरी नहीं करना चाहता हूँ ,मैं नहीं चाहता हूँ कि कोई और मुझे ये बताये  कि मुझे कब काम करना है और कब आराम करना है, और मुझे कितना पैसा कमाना है ,मैं चाहता हूँ कि कोई और मुझे नहीं बताएं कि मैं कब उठूँ और कब सोऊ ,मुझे कब छुट्टी पर रहना है और कब काम करना है । अपने  मन  का  काम करने  के  लिए और freedom  पाने के लिए मैं कुछ भी कर सकता हूँ ,चाहे मुझे कितनी ही मेहनत करनी पड़े ,चाहे कितना ही काम क्यूँ ना करना पड़ें | मुझे पूरी उम्मीद है कि एक दिन  मैं मेरे काम  और अपनी मेहनत के बल पर अपना इच्छित मुकाम प्राप्त कर लूंगा  कि मुझे किसी नौकरी कि ज़रुरत नहीं रहेगी | अगर इस जीवन यात्रा में  ईश्वर ने एक पड़ाव नौकरी का भी रखा हे तो वो नौकरी मेरे मन कि होगी | ये नौकरी मेरी जीवन यात्रा का एक छोटा सा part हो सकती है पर पूरी जिंदगी नहीं। क्योंकि मैं जानता हूँ मेरे दोस्त की ईश्वर मेरे साथ है. 
     Last but not least 

"मैं भी आपके जैसा ही आम आदमी हूँ, 
कभी जीतता, कभी हारता, कभी गिरता, तो कभी उठता हूँ, 
लेकिन उम्मीदें जिन्दा है, डटा हुआ हूँ."

      पढाई –लिखाई (Education) :-
  • Pursuing B.Tech with M.E. Branch From Regional college for Education Research & Technology. Rajasthan Technical University Kota, Rajasthan.
  • Higher Secondary from  राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्यावर (Govt. Patel Sr. Sec. School, Beawar  ).
मैं Hinglish(Hindi-English)का प्रयोग क्यों करता हूँ ?
  • क्योंकि आज की date में यह भारत की सबसे ज्यादा बोले जाने वाली भाषा है. यदि मैं सिर्फ शुद्ध हिंदी प्रयोग करूँगा तो मेरा मानना है कि पढने में वो मज़ा नहीं आएगा.
  • आजकल लोग आम बोलचाल में ज्यादातर Hindi और English का मिश्रित रूप use करते हैं, इसलिए Hinglish का use करना समझने में आसान रहता है .
  • लोग पढना भले हिंदी में चाहते हों पर search इंग्लिश में ही ज्यादा करते हैं. English use करने से मेरे articles search result में ऊपर आ पाते हैं.
मेरे शौक :-
  • Blogging
  • Reading Books ( “You can Win” is my favourite motivational book)
  • अच्छी-अच्छी किताबें पढ़ना मुझे बहुत अच्छा लगता हैं, इसलियें मेने बहुत सारी किताबें खरीदी भी हैं और पढ़ी भी हैं | like :-  जीत आपकी (शिव खेड़ा ), बेचना सीखो और सफल बनो (शिव खेड़ा ),जीत या हार रहो तैयार( उज्जवल पाटनी), लोक व्यहार (डेल कारनेगी ),सवाल ही जवाब है (एलन पिज ),चाणक्य निति,The Secret , Business School(ESBI Concept) ,The Science of Getting Rich ,Think And Grow Rich (Napoleon Hill), etc.  
Contact Me @:

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*