Help Us

एक निवेदन

मातृ भाषा  हिंदी के विकास में अपना सहयोग दे


“अगर हिंदी के तथाकथित रहनुमा सचमुच हिंदी को विश्व फलक पर देखना चाहते है, तो हिंदी में स्तरीय साहित्य लिखे और भारत में हिंदी में वैज्ञानिक अनुसंधान की वकालत करें.” 

मन की बात- 

मित्रों आज के इस दौर में सूचना के महत्व से कोई इनकार नहीं कर सकता है. आज चाहे कोई बच्चा हो या बड़ा सभी को सूचना यानी information चाहिए. यदि आज से दस या पंद्रह साल पहले कि बात करें तो सूचना पाने के लिए या तो हम कोई book खोजते थे या फिर किसी और से उसके बारे में पूछते थे. लेकिन आज तो हमें कोई भी सूचना चाहिए हो तो हम बस Google पर search करते, और कुछ ही क्षण में हमारे सामने हजारों सूचनाएं आ जाती है, पर दिक्कत ये है कि उनकी ज्यादातर सूचनाएं अंग्रेजी में होती है, हिंदी में बहुत कम जानकारियां सामने आती है और जो सूचनाएं मिलती है वो भी किसी काम की नहीं होती. अगर हम अंग्रेजी में कुछ में कुछ search करते है तो हमारे सामने बहुत सारी उपयोगी जानकारियां मिल जाएगी लेकिन हिंदी में बहुत कम. उदाहरण स्वरूप जैसे अगर में गूगल पर Search करता हूँ motivational stories तो मेरे सामने बहुत सी अच्छी-अच्छी information आ जाएगी. लेकिन अगर मैं Google पर प्रेरणात्मक कहानियां search करता हूँ क्या मेरे पास उसी तरह की उपयोगी जानकारियां मिलेगी?

जवाब है नहीं .

देखिये दो चीजें हो सकती हैं . 
पहली - हम उन करोड़ो लोगों को अंग्रेजी सिखा दें, जो इतनी जल्दी संभव नहीं है या 
दूसरी - हम अपने सम्मिलित प्रयासों से हिंदी भाषा में अंग्रेजी भाषा के समतुल्य या उससे भी बेहतर लेख इन्टरनेट पर उपलब्ध करा दें, जो निश्चित रूप से संभव है.

मित्रों अगर आपके पास भी कोई विचार, लेख, प्रेरणात्मक कहानी, या ऐसी  कोई जानकारी हो जो हमारे मित्रों को सोचने पर मजबूर कर दे और अब, जब आप Hindi Typing उतनी ही आसानी से कर सकते हैं जितना की English Typing तो फिर चिंता किस बात की है. बस शुरू  हो जाइये.
आपके लेख किसी भी subject पर हो सकते हैं. जैसे:
  •  आपके कार्य क्षेत्र से सम्बंधित उपयोगी जानकारियां.
  • किसी Real Life Hero के बारे में कोई प्रेरणात्मक लेख.
  • कुछ ऐसी जानकारियां जो लोगों के लिए उपयोगी हो.
  • ऐसे लेख जो हमारे व्यक्तित्व विकास (Personality Development) में सहायक हों.
  • कोई कहानी या कथानक इत्यादि.
यदि आप ने पहले से ही कुछ अच्छे लेख लिख रखें  हैं तो आप उसे किसी भी format में आप हमें ई-मेल कर सकते हैं. पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और photo ( यदि आप चाहें) के साथ Publish करेंगे.

“विश्व भर में विद्यमान ८० करोड़ से भी ज्यादा हिंदी पाठकों का अपने विचारों से मार्गदर्शन करने के लिए कम से कम एक लेख अवश्य भेजे.”

अपने अमूल्य सुझाओ व बेहतरीन विचारों को हमें ई-मेल करें
jiyojibharkeindia@gmail.com
-Sagar Singh Panwar

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*