कंप्यूटर पर हिन्दी में टाइप केसे करें

HOW TO TYPE IN HINDI
कंप्यूटर पर हिन्दी में टाइप केसे करें :-
इस तरीके के लिए   A) आपके Computer में MS Word software पड़ा होना चाहिये .
                          B) सिर्फ शुरुआत में download करने के लिए इन्टरनेट की सुविधा होनी चाहिये         
नोट: एक बार डाउनलोड करने के बाद यदि Internet न भी चले तो भी ये काम करता रहेगा.
                             
Step 1:-   www.google.com/ime/transliteration/index.html  पर क्लिक करें. अब आपके सामने एक page खुलेगा



जो इस तरह दिखेगा.

Step 2:- हरे घेरे में दिख रहे Button पे क्लिक कर के “Hindi” select कर लें 
Step3:-   यदि आपका Operating System 32 bit  है तो 32 bit select कर लीजिए नहीं तो  64 bit  select कर लीजिए . यदि आप sure नहीं हैं तो System Information में जाकर देखिये: (Example is for Windows XP)














यदि वहाँ  processor   के आगे x86 लिखा है तो 32 Bit select कर लीजिए
यदि वहाँ  processor   के आगे x64  लिखा है तो 64 Bit select कर लीजिए

Step 4:- लाल घेरे में दिख रहे Download Google IME”पे क्लिक करें और फाइल को डाउनलोड करके अपने Computer की किसी drive में save कर लें. Downloaded setup फाइल कुछ इस तरह दिखेगी.
Step 5: - आखिरी में इस downloaded setup file पे double क्लिक करें और setup को run करें.
इस वक्त भी आप Internet से connected होने चाहिए. सफलतापूर्वक setup run करने के बाद आपको ये tool-bar दिखेगा . 

अब हिंदी में टाइप करने के लिए पहले Word  की एक नयी file  खोल लीजिए और “”  पे क्लिक कर के हिंदी लेखन का आनंद उठाइए .

                               Congratulations! अब आपका system  हिंदी टाइपिंग के लिए तैयार है. 

यदि आपको कोई दिक्कत आये तो आप www.google.com/ime/transliteration/help.html पर जा के check कर सकते हैं
. या फिर अपनी परेशानी हमें अपने comments  के through बता सकते हैं.

                        माटी का पुतला हूँ, आपसे जुदा नहीं हूँ
                    गलती हो तो माफ़ करना, इंसान हूँ, ईश्वर नहीं 
______________________________

निवेदन : - आपको ये कृति कैसी लगी आप हमें comment के माध्यम से जरूर बताएं .आपका ये feedback हमें और अच्छी-अच्छी post करने के लिए motivate करेगा. यदि  यह  लेख  आपके लिए लाभप्रद रहा हो तो कृपया इसे अपने Social sites friends  के साथ ज़रूर share करें.


Note: - अगर आपके पास भी कोई प्रेरणादायक और अच्छी speeches, stories, articles इत्यादि है, तो आप अपने नाम, पते, photo के साथ हमें भेज सकते है. पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. आप अपनी post हमें हमारी E-mail ID पर भेज सकते हो . अधिक जानकारी के लिए Send Your Articles ,Page पर जाए या इस Link पर क्लिक करें .








Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post